Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

असहाय परिवार का सहारा बना NSCT - प्रदीप कुमार वर्मा 'नन्दवंशी'


रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा

प्रयागराज 

जनपद के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जन्म लेकर आज संपूर्ण भारत के प्रदेशों में पैर फैलाती राष्ट्रीय संस्था नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट गरीब,असहाय, निर्बल परिवार के विपत्ति में सहारा बनकर खड़ी हो रही है। संस्था के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा नंदवंशी ने कहा कि हमारे सम्मानित समस्त पदाधिकारीगण एवं एडमिन पैनल नन्दवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट (NSCT) को लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहें हैं।निःसंदेह यह पावन और पारदर्शी मंच NSCT अपने प्रत्येक रजिस्टर्ड,वैधानिक दिवंगत साथी के असहाय परिवार के आँसू पोंछने का कार्य कर रहा है।इस पुनीत अभियान में समाज के असंख्य दानवीर साथी निष्काम भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।यह कार्य जमीनी स्तर पर होने वाली सच्ची सेवा है— जहाँ केवल आत्म संतोष मिलता है,पुण्य मिलता है,पर यहाँ राजनीतिक महत्वाकांक्षा,मंच,माला और माइक का कोई स्थान नहीं।इसी भावभूमि को सुदृढ़ करने के लिए आप सभी से विनम्र किंतु दृढ़ आग्रह है कि आप NSCT की मूल भावना,उद्देश्य और सामाजिक सुरक्षा कवच अपने परिवार,सगे-सम्बन्धियों,नातेदारों

और प्रत्येक मिलने वाले समाजबंधु तक पहुंचाएं और निरंतर संवाद और चर्चा के माध्यम से साझा करें।किन्तु जब तक उनकी स्पष्ट सहमति न हो, किसी को भी‌ संस्था,समूह में न जोड़ा जाए।क्योंकि यह मंच संख्या नहीं,संकल्प से चलता है।अंत में एक सत्य- जिस समाज के उत्थान के लिए आप दिन-रात पवित्र मन से जुटे हैं,वह समाज सोया नहीं है…वह केवल जागने की प्रतीक्षा में है।जिस समाज का नेतृत्व स्वार्थ से मुक्त,त्याग से युक्त और उद्देश्य के प्रति समर्पित हाथों में होता है,वहाँ सैकड़ों संगठन भी एक दिशा,एक लक्ष्य और एक भावना में जुड़ जाते हैं।NSCT वही चेतना,NSCT वही संकल्प, NSCT समाज की सामूहिक सुरक्षा है।नंदवंशी ने कहा सहयोग की निरंतरता बनी हुई है,सहयोग अलर्ट 09 वां  मानवीय संवेदना हेतु आपके सहयोग हेतु अपेक्षित है।यह सहयोग स्वर्गीय -मदन कुमार (NSCT0304)पंजिकरण तिथि 09 अप्रैल 2021है जो गृह जनपद -अलीगढ (उत्तर प्रदेश)के रहने वाले हैं जिनकी मृत्यु तिथि -05 दिसंबर 2025 को हुआ।

मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया।उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती पिंकी हैं जिनके बैंक खाते में सीधे सहयोग दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .