Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

"आगे बढ़िए, दिमाग मत खराब करिए..." दरोगा अभिषेक त्रिपाठी का वायरल वीडियो,पर्यटक असहज

वाराणसी

देवेन्द्र पाण्डेय

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो वाराणसी के चौक थाना अंतर्गत दरोगा अभिषेक कुमार त्रिपाठी को एक बार फिर विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है,जिसमें ड्यूटी के दौरान वे पर्यटकों से कथित रूप से अभद्र और रूखी भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं,


खासकर "आगे बढ़िए, दिमाग मत खराब करिए" जैसे वाक्यों का इस्तेमाल करके मौजूद पर्यटकों को असहज करने के आरोप लगे हैं,जिससे न केवल विदेशी और घरेलू पर्यटकों में असंतोष फैला है बल्कि पर्यटन नगरी वाराणसी की सकारात्मक छवि और पुलिस के पेशेवर व्यवहार पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं;लोगों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने की बजाय दरोगा ने अपनी वर्दी और अधिकारों का दुरुपयोग किया,जबकि महज कुछ दिन पहले ही भीड़ नियंत्रण के दौरान इसी दरोगा अभिषेक त्रिपाठी पर बीजेपी पार्षद बृजेश श्रीवास्तव के पुत्र हिमांशु श्रीवास्तव ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था,जिसके बाद दरोगा को जान बचाने के लिए दुकान में शरण लेनी पड़ी और पुलिस ने पार्षद पुत्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था,अब इस नए वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश बढ़ गया है जहां लोग पुलिस विभाग से कड़ी कार्रवाई,जांच और उचित दंड की मांग कर रहे हैं,जबकि प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है और यह देखना बाकी है कि पुलिस महकमा इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए क्या अनुशासनात्मक कदम उठाता है,क्योंकि ऐसे बार-बार विवाद दरोगा की छवि के साथ-साथ वाराणसी पुलिस की विश्वसनीयता को भी प्रभावित कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .