Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को डॉ. कृष्णा चौहान कर रहे हैं "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026" का भव्य समारोह

 


महाराष्ट्र

रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा

मुम्बई.  नए वर्ष पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026 का आयोजन 26 जनवरी को होने जा रहा है. ये इस अवॉर्ड का 5वां साल है. 

यह समारोह 26 जनवरी को मुंबई के मेयर हॉल में होगा जहाँ कई सिलेब्रिटीज के हाथों अवार्डी को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2026 मिलेगा।

डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड, महात्मा गांधी रत्न अवार्ड, राष्ट्रीय रत्न सम्मान सहित कई अवार्ड समारोहों का आयोजन करते हैं।


उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान द्वारा हाल ही में 'बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड के 7वें वर्ष का आयोजन मुम्बई में किया गया। इस कार्यक्रम में संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, सिंगर ऋतु पाठक, के के गोस्वामी, एसीपी संजय पाटिल, निर्माता

अनिल सिंह, दीपक देसाई, रमेश गोयल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी सहित कई हस्तियाँ मौजूद रहीं. डॉ कृष्णा चौहान एक सफल फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं.

 अवार्ड्स किंग के रूप में चर्चा में रहते हैं. वह केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .