वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय,
लालपुर पांडेयपुर वाराणसी की पहड़िया सब्जी मंडी (वाराणसी मंडी) में रात के अंधेरे में फर्जी RTO अधिकारी के नाम पर हो रही अवैध वसूली का एक और मामला सामने आया है।मीरजापुर जिले के विठठलपुर सीखड़ निवासी ट्रक चालक सोनू पुत्र चंद्रमा प्रसाद ने शिकायत की है कि 10 जनवरी 2026 की रात करीब 12:30 बजे मंडी के गेट नंबर 1 पर उनकी गाड़ी को रोककर कुछ लोगों ने खुद को RTO अधिकारी बताते हुए चालान के बहाने 2000 रुपये जबरन वसूल लिए।
सोनू ने बताया कि आरोपियों ने CM योगी आदित्यनाथ के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सीएम साहब के आदेशानुसार सभी गाड़ियों को सीज करने का निर्देश है,हम अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।विरोध करने पर उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया।बाद में अन्य ट्रक चालकों से बात करने पर पता चला कि यह फर्जी RTO था,जिसके बाद सोनू ने तुरंत लालपुर पुलिस थाने में लिखित तहरीर दी।
लालपुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
यह घटना लालपुर थाने के पास हुई है।स्थानीय ट्रक चालकों का कहना है कि मंडी क्षेत्र में रात के समय ऐसी वसूली आम हो गई है,और फर्जी RTO के बहाने ड्राइवरों को डराया-धमकाया जाता है।हाल के महीनों में यूपी परिवहन विभाग में कई बड़े फेरबदल और ओवरलोडिंग वसूली के मामलों में STF कार्रवाई के बाद भी ऐसी घटनाएं जारी हैं।
ट्रक चालक सोनू ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि फर्जी RTO गिरोह पर सख्त कार्रवाई हो,ताकि आम ड्राइवरों का शोषण रुके।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है,लेकिन पीड़ितों की मांग है कि लालपुर थाने के आसपास की निगरानी बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं पर त्वरित रोक लगाई जाए।
यह मामला वाराणसी में बढ़ती अवैध वसूली की प्रवृत्ति को उजागर करता है,जहां CM के नाम पर आम नागरिकों का शोषण किया जा रहा है।

0 Comments