वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र के खजुरी इलाके में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत “ऑपरेशन चक्रव्यूह” में की गई।पुलिस के मुताबिक 5 जनवरी 2026 को ठेला हटाने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों ने रास्ता अवरुद्ध कर गाली-गलौज की और एक राय होकर वादी दशमी पटेल के साथ लात-घूंसे से मारपीट की।बीच-बचाव करने आई वादी की पत्नी शलोनी पटेल को भी पीटकर घायल कर दिया गया,और अगले दिन शलोनी की मृत्यु हो गईं।घटना के दौरान अभियुक्तों पर जान से मारने की धमकी देने और ईंट-पत्थर चलाने का भी आरोप है।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।विवेचना के दौरान अभियुक्त राजा सोनकर और प्रमोद सोनकर फरार चल रहे थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बघवा नाला,वरुणा नदी के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त खजुरी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक प्रवीण सचान,करुणाशील तथा कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह और अमरेश यादव शामिल रहे।

0 Comments