पालघर
शकुन टाइम्स रिपोर्ट
पालघर मे आज नगर निकाय का चुनाव का रिजल्ट आया जिसमे राहुल प्रकाश पाटील व राधिका जितेंद्र पामाले ने सभी उमीदवार से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की वही शिवसेना सिंदे गट की 19सीटे जीतकर आई नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री उत्तम घरत ने पांच हजार वोटो से विजय हासिल की वही अशोक अम्बुरे ने एक व्यक्ति की तीन दुकाने तोड़वा कर फेसबुक पर लिखा था की जैसी करनी वैसी भरनी जीत हार लगी रहती है लेकिन व्यक्ति के कर्तव्यों क़ो याद किया जाता है वही राहुल पाटील एक समाज सेवक के रूप मे देखा जाता है आज उनके दिल से पूछना की जिसकी दुकान टूटी उसे कितना दुख हुआ होगा वही अशोक अम्बुरे ने उस व्यक्ति से कहा की `तू पहले मिला होता तो दुकान नहीँ टूटती'
इस रिजल्ट से जो evm का रोना रोते थे आज तस्बीर साफ हो गईं की evm मे कभी गड़बड़ी नहीँ होती है

0 Comments