Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन संपन्न , निकली जागरुकता रैली

 

           हजारों बाइकों से गूंजा क्षेत्र, भगवामय हुआ वातावरण

रिपोर्ट अरविंद कुमार

पनियरा/महराजगंज।

समस्त हिन्दू समाज को संगठित करने तथा सनातन संस्कृति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पनियरा क्षेत्र में विराट हिन्दू सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम एवं विशाल मोटरसाइकिल जागरूकता रैली अत्यंत भव्य और ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुई। आयोजन के दौरान क्षेत्र में जन-उत्साह देखते ही बन रहा था और पूरे पनियरा में दिन भर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।


प्रातः 11 बजे बाबा रहसुगुरु धाम, पनियरा परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। आचार्यों द्वारा कराए गए पूजन-अर्चन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने सनातन धर्म की एकता, संस्कृति की रक्षा एवं समाज को संगठित रखने का संकल्प लिया। भूमि पूजन के पश्चात आयोजकों द्वारा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए।

रैली के माध्यम से आगामी 28 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन का संदेश घर-घर तक पहुँचाया गया। आयोजकों ने बताया कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मेलन से जोड़ना तथा अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। रैली में शामिल लोगों में सम्मेलन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।


आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरधारी जी महाराज ने कार्यक्रम की सफलता पर समस्त सनातन समाज, युवाओं एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में 28 दिसंबर को रहसुगुरु धाम पहुँचकर विराट हिन्दू सम्मेलन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें।


कार्यक्रम में सचिव भोला, महामंत्री दिलीप, विनय, रामचन्द्र, जीवेश, दीपक, योगेन्द्र, अरविंद, संदीप, अनूप, अशोक, सुनील, हेमन्त, अमृत, अर्जुन, उमाशंकर पांडेय, दुर्गेश, शैलेश, विजय, भाजपा नेता निर्भय सिंह, चैयरमैन उमेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, राजेश पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .