Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पालघर रामलीला महोत्सव में स्वामी नाथ पाण्डेय के जीवन पर आधारित मंथन विशेष का हुआ विमोचन


पालघर

रिपोर्ट: मृत्युंजय

पालघर जिले में रामलीला महोत्सव के आध्यात्मिक वातावरण में 17 दिसंबर 2025 को एक ऐसा क्षण जुड़ गया, जिसने समाजसेवा की वर्षों की साधना को सम्मान की अनुभूति प्रदान की। सामाजिक चेतना और लोककल्याण को जीवन का उद्देश्य बनाने वाले स्वामीनाथ पाण्डेय के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘मंथन विशेषांक’ का विमोचन श्रद्धा और सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ।


विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ समाजसेवी एवं लोककल्याण संस्था के संस्थापक स्वामीनाथ पाण्डेय के संघर्ष, सेवा और संकल्प को शब्दों में ढालते हुए इस विशेषांक की रचना सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. देवेंद्र मिश्रा ने की है। पुस्तक का विमोचन देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ. सत्यनारायण कावरा तथा अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा किया गया।


अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्वामीनाथ पाण्डेय का जीवन समाज के लिए प्रकाशस्तंभ के समान है और मंथन विशेषांक आने वाली पीढ़ियों को सेवा-पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देगा।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, श्रद्धालु एवं मीडिया जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। देशभर से शुभचिंतकों ने फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से बधाइयाँ भेजीं।

स्वामीनाथ पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विनम्रतापूर्वक कहा कि यह सम्मान नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व को और मजबूत करने का संकल्प है। इस भावपूर्ण जानकारी को उन्होंने स्वयं दूरभाष के माध्यम से मीडिया तक पहुँचाया।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .