Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

नवागत थाना प्रभारी थाना फ़रधान ने पत्रकारों से की वार्ता क्षेत्र की समस्याओं पर की चर्चा

 


शकुन टाइम्स रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी 

जिले के थाना फ़रधान के नए प्रभारी निरीक्षक दिलीप चौबे ने कार्यभार संभालते ही क्षेत्रीय पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान थाना प्रभारी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारों से आपसी सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया। प्रभारी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मीडिया के साथ समन्वय बनाकर काम करने की बात कही।
नवागत थाना प्रभारी दिलीप चौबे ने स्थानीय पत्रकारों के साथ परिचयात्मक बैठक में उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की अपनी कार्ययोजना साझा करते हुए क्षेत्र की शांति-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधों पर कड़ा अंकुश लगाना अपनी पहली प्राथमिकता बताया।
थाना प्रभारी ने कहा कि इलाके में अपराध प्रवृत्तियों का गहन विश्लेषण किया जाएगा और संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित व सशक्त पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा,“युवाओं को अपराध के रास्ते से दूर रखने के लिए जागरूकता और कड़ी निगरानी दोनों जरूरी हैं। नवागत थाना प्रभारी ने कहा कि स्थानीय मीडिया और पुलिस मिलकर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, पारदर्शिता और समयबद्ध सूचना साझेदारी से अपराध रोकथाम और अधिक प्रभावी होगी।
 थाना प्रभारी दिलीप चौबे ने पत्रकारों से सहयोग की अपील की, जिससे अपराध रोकने के लिए जनता की पुलिस हर मदद करेगी, इस बात को ध्यान रखा जाएगा की कोई निर्दोष व्यक्ति जेल न जाए, इस दौरान थाना प्रभारी दिलीप चौबे ने बताया मेरी प्राथमिकता थाना क्षेत्र के हर गांव में अमन, शांति कायम करने की होगी विद्यालय समय में घूमने वाले मजनुओं पर कड़ी नजर रखी जाएगी। फरधान थाना क्षेत्र  दैनिक जागरण से मुश्ताक अंसारी, नवनीत मिश्रा दैनिक जागरण से, अनुराग पटेल साइबर एक्सप्रेस से , खुर्शीद आलम शकुन टाइम्स से, दैनिक भास्कर से विनोद वर्मा विभिन्न समाचार पत्रों से पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .