Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

ऑटो रिक्शा में 'भाग्यलक्ष्मी' ऐप से ऑनलाइन जुआ खेलते पकड़े गए पांच जुआरी


              11,745 रुपये नकद और मोबाइल बरामद,ऑटो सीज

वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

अपराधियों के खिलाफ "जीरो टॉलरेंस" की नीति पर अमल करते हुए वाराणसी पुलिस ने ऑनलाइन जुआ की बढ़ती प्रवृत्ति पर करारा प्रहार किया है।कैंट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ऑटो रिक्शा में बैठकर 'भाग्यलक्ष्मी' (भाग्यश्री) ऐप के जरिए जुआ खेल रहे पांच लोगों(रतन कुमार पुत्र रामजी यादव निवासी नदेसर,अभिषेक सिंह पुत्र हौसला सिंह निवासी जमालपुर बड़ा गांव,तिलकधारी प्रजापति पुत्र वंशराज प्रजापति निवासी शिवपुर,राजकुमार जयसवाल पुत्र मोतीलाल निवासी सिगरा व जिसरुल हक पुत्र अनवारुल हक निवासी अर्दली बाजार) को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।यह गिरफ्तारी मिंट हाउस चौराहे के पास छोटी कटिंग नदेसर क्षेत्र से की गई।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जुए की रकम के रूप में 11,745 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा को भी सीज कर लिया गया है।आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने किया। टीम में शामिल अन्य सदस्य थे:उ0नि0 सुमित पाण्डेय (प्रभारी चौकी नदेसर),उ0नि0 आकाश कुमार सिंह,कांस्टेबल आशीष मिश्रा,कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार,कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह,कांस्टेबल कृष्णचंद यादव,कांस्टेबल दुर्गेश कुमार रहे।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .