Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली में नकली सोने की ईंट दिखाकर की ठगी, कोतवाली निघासन पुलिस ने दो ठगो को गिरफ्तार करके भेजा जेल

 


लखीमपुर खीरी

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा

लखीमपुर खीरी। थाना निघासन 

नेपाल के लोगों के साथ डेढ़ लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है,नकली सोने की ईंट का टुकड़ा दिखाकर की ठगी,पुलिस ने 3.22ग्राम पीली धातु का टुकड़ा,डिस्कवर बाइक,नेपाली मुद्रा 125000 भी ठगो के पास से बरामद की,सिंगाही,पढ़ुआ थाने के बताए जा रहे ठग,निघासन पुलिस ने की कार्रवाई।

निघासन थाना क्षेत्र के एक सढीयाना गांव पड़ता है जहां बाहरी आदमियों को सोने की ईट मोर के पंख यहां तक की रेडियम पावर के नाम पर भी लोगों को बुलाकर नकली चीज देकर रुपए लूट लिए जाते हैं। आदि बहुत से समान उपलब्ध करने के नाम पर महीना में तीन चार लोगों को बना लेते हैं अपना शिकार बाहरी लोगों को बुलाकर उनके साथ की जाती है ठगी और अगर बाहर से आए हुए व्यापारी इनके कारनामे जान जाते हैं तो यह लोग जबरदस्ती उनका पैसा लूट लेते हैं। यह गांव उत्तर प्रदेश में फेमस है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .