वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी के रसूलपुर न्याय पंचायत के दयालपुर बगीचा क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने पांच युवकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इस हमले में कक्षा 10 के छात्र समीर सिंह (14 वर्ष) की गोली लगने से मौत हो गई,जबकि इंदरपुर निवासी रामू यादव और अभिषेक यादव को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,पांच युवक सड़क पर खड़े थे जब दो अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और रुकते ही पिस्तौल निकालकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी। समीर सिंह को सीने में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।घायलों को आसपास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।वहां इलाज के दौरान समीर सिंह की मौत हो गई। वहीं,अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।
*पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान,पुलिस फोर्स तैनात*
घटना की सूचना पर डीसीपी गोमती आकाश पटेल के निर्देश पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सर्चिंग और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और बड़ागांव पुलिस बल तैनात है।पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण की जांच की जा रही है।यह घटना वाराणसी में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। मामले की गहन जांच जारी है।

0 Comments