Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

एशिया के बड़े गांव में खूनी संघर्ष

           विक्की सिंह                                      सौरभ सिंह


रिपोर्ट: उपेंद्र सिंह 


गहमर/गाज़ीपुर 


गहमर के दो पक्षो के युवाओं में वर्चस्व की चल रही लड़ाई में बुधवार की रात हुई खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई तो वहीं दो युवक अभी लापता हैं। घटना के बाद से ही पूरे गाँव मे तनाव व्याप्त है। सुरक्षा को लेकर सर्किल की फोर्स के अलावा पुलिस कप्तान डॉ इरज राजा मौके पर मौजूद रहे। 


कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय गांव के अर्जुन बाबा के परती के पास 24 दिसंबर की रात 11 बजे के आसपास तीन युवकों को मारपीट कर एवं गोली मारने की घटना प्रकाश में आया है, जहां पुलिस ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है तो वहीं अन्य दो लड़कों की तलाश पुलिस कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार 24 दिसंबर की रात 11 बजे एक बाइक पर तीन युवक अर्जुन बाबा के परती के पास आए, जहां पहले से मौजूद लोगों ने 22 वर्षीय विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी(21वर्ष) पट्टी खेमनराय, सौरभ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह,पट्टी बाबू राय एवं 23 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र अरुण सिंह पट्टी घोपाल राय को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया। मारपीट की यह घटना इतनी भयावह थी कि अगल-बगल की सारी गलियां खून से सनी हुई मिली। जहां विक्की सिंह का शव तालाब में फेंका गया था वहां कुछ मांस के लोथड़े भी बरामद हुए। घटना को देखते हुए जमानियां सर्कल की सभी फोर्स एवं आलाधिकारी मौके पर जमे हुए हैं, वहीं पुलिस स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से लड़कों की तलाश करा रही है।


 घटना के बाद मौके पर पहुचे कप्तान डॉ इरज राजा से ग्रामीणों ने गायब दो लड़कों की तलाश और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली के सामने शव के साथ धरने पर बैठ गए। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी मृतक के परिजन और ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान लोगो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस पहले ही कारवाई की रहती तो इतनी बड़ी घटना नही घटती।

2.दोनों पक्षो के युवाओ के बीच वर्चस्व की लड़ाई इस कदर गंभीर थी कि इससे पहले भी दोनों पक्षो के बीच चाकूबाजी मारपीट की घटना हो चुकी है। लगभग 2 माह पूर्व में भी दोनों पक्ष के युवा गहमर बुढ़वा महादेव मंदिर के पास आमने सामने एक दूसरे पर फायरिंग किये थे गलियों से लगभग एक दर्जन से ऊपर गोलियों के खोखे मिले थे उस दौरान घटना को देखते हुए पुलिस स्वयं वादी बन कर मुकदमा दर्ज की थी


Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .