रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
लखीमपुर खीरी। के विधानसभा पलिया कला के लोकप्रिय विधायक जनता के मसीहा रोमी साहनी ने कई गांवों को दिलवाया जीवनदान आपको बताते चलें कि बरसात के समय चम्बरबोझ में इतना पानी भर जाता था जिससे बेलहिया फार्म चम्बरबोझ गांव वालों के बच्चे स्कूल तक जा नहीं पाते थे जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता था और किसानों को भी काफी दिक्कतें होती थी, इन गांवों के लोग (3) तीन महीने बराबर नाव से ही आना-जाना करते थे, जिससे उनकी जिंदगियों पर खतरा बना रहता था और आवागमन बिल्कुल बंद हो जाता था, बेलहिया फार्म चम्बरबोझ गांव वालों की मांग पर विधायक रोमी साहनी ने मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन कर यह पुल पास कराया है, वहां के क्षेत्र वासियों ने विधायक रोमी साहनी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया इनके कार्य शैली को देखते हुए अदर विधानसभा की जनता कहती है कास हमारे विधायक भी रोमी साहनी जैसे होते क्योंकि हमारे विधायक आश्वासन देते हैं लेकिन समाधान नहीं करते।

0 Comments