Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

म्योरपुर में 24 दिसंबर को होगा “अटल काव्य निशा” अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजन

सोनभद्र

रिपोर्ट: सुभाष चंद्र यादव 

म्योरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंच म्योरपुर की ओर से “अटल काव्य निशा” शीर्षक से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 24 दिसंबर, बुधवार को सायं 8 बजे से बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, म्योरपुर में आयोजित होगा।कार्यक्रम का मुख्य विषय “आज की आवश्यकता : राष्ट्रीय सद्भाव” एवं “आदर्श पंचायती राज” रखा गया है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ तथा आदर्श डिग्री कॉलेज महुली दुद्धी के प्रबंधक मकसूद आलम मौजूद रहेंगे।आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम “अटल काव्य निशा” का 17वां अनुवर्तन है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए ख्यातिलब्ध कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर काव्य-पाठ करेंगे। सम्मेलन में कमलेश राजहंस (अनपरा), सुरेन्द्र सार्थक (राजस्थान), डॉ. सौरभकांत शर्मा (मुरादाबाद), मुकेश मनमौजी (नागपुर), अहमद आज़मी (वाराणसी), समीर शुक्ला (फतेहपुर), डॉ. सत्यंबदा शर्मा (गोरखपुर), डॉ. रामलखन जंगली (लिलासी), प्रद्युम्न त्रिपाठी (करारी) एवं यथार्थ विष्णु (पड़री) सहित कई चर्चित कवि शामिल होंगे।


कार्यक्रम के संरक्षक मंडल में क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक, शैक्षिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हैं। कार्यक्रम की आयोजक एवं जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंच म्योरपुर की अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल ने क्षेत्र के समस्त साहित्यानुरागियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर काव्यरस का रसास्वादन करें और आयोजन को सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .