Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पलिया कला खीरी। के पटिहन ग्राम सभा में फिर बाघ ने एक 18 वर्षीय युक्ति निधि को किया घायल।

 


रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा

लखीमपुर खीरी पलिया कला के ग्राम सभा क्षेत्र पटिहन मजरा पुरन पूर्वा में थाना संपूर्णानगर के ग्राम सभा परसपुर निवासी महेश की पुत्री निधि 18 वर्ष पलिया थाना क्षेत्र के पटिहन में अपने रिश्तेदार के यहां आ रही थी इसी दौरान अचानक हरी साहब के फार्म के पास पहलवान बाबा स्थान के निकट चार नंबर पुलिया के पास घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर घायल कर दिया घटना के बाद अफरा, तफरी का माहौल मच गया और बाघ से युवति को बचाकर निकट प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया कला भेज दिया गया वहां से उपचार के बाद जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

उसके बाद इस घटना को लेकर पलिया रेंजर विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिल चुकी है और घटनास्थल पर वन विभाग की टीम भेज दी गई है।

और घटना के कारणो की जांच की जा रही है। 

वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण आए दिन किसी ना किसी ग्राम सभा में तेंदुआ और बाघ दे रहे हैं अन्जाम।

इसी तरह थाना संपूर्णानगर के क्षेत्र के मजरा निषाद नगर घोला पालिया से सुमेर नगर मार्ग से निषाद नगर की दूरी 3 किलोमीटर है जहां पर दोनों साइड में गन्ने लगे हुए हैं और दिन छुपने के बाद बाघ की दहशत से आवागमन बंद रहता है क्योंकि दिन में ही बाघ मेन रोड पर घूमता नजर आता रहता है जिसकी जानकारी संबंधित विभाग को दी जाती है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है शायद वन विभाग किसी बड़ी अनहोनी होने को लेकर कर रहे हैं इंतजार गाइड के लिए स्टाफ के नाम पर एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं जब तक कोई बड़ी अनहोनी हो नहीं जाती तब तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंचेगी मौके पर क्योंकि वन विभाग के लिए इंसानों से ज्यादा जानवरों की कीमत है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .