Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

धूम धाम से मनाया गया साईं बाबा का 29वॉ स्थापना दिवस,हजारों लोग ने भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण

 धूम धाम से मनाया गया साईं बाबा का 29वॉ स्थापना दिवस,हजारों लोग ने भंडारे में किया प्रसाद ग्रहण



शकुन टाइम्स 

संवाद 

जौनपुर 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हुसैनाबाद तिलकधारी महाविद्यालय के बगल स्थित साईं बाबा मंदिर का 29 वा स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साईं बाबा मंदिर में विधिवत आरती के उपरांत शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी पंकज पांडे द्वारा बाबा की आरती कराई गई। 

तदुपरांत पालकी अपने कदीम रास्तों से चलते हुए गायत्री माता मंदिर तक हाथी घोड़ा पालकी के साथ पहुंची वहां मां गायत्री की आरती के पश्चात पुनः पालकी साईं बाबा मंदिर धाम में पहुंची जहां आरती के उपरांत पालकी का समापन किया गया। तदुपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा की पालकी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में जमे रहे । बाबा के भक्त नाचते गाते बाबा की पालकी लेकर चलते हैं।

इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक संजय सिंह  संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह  व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र भान सिंह इंदु, भार्गव सिंह सहित मंदिर परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में पालकी की शोभा यात्रा निकालने में पालकी संयोजक जगदीश सेठ दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक मिश्रा सत्यप्रकाश यादव आशीष बरनवाल डॉ अशोक चक्रवर्ती अमित श्रीवास्तव देवांश श्रीवास्तव सूर्यांश श्रीवास्तव राजीव गुप्ता, पंडित पंकज पांडेय , लोलरक नाथ पाठक, गुलाब चंद, राजन गुप्ता, रमेश चन्द्र, पंडित रितेश कुमार संजय शर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .