Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

शिक्षा की बच्चो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका : डा .गोरखनाथ पटेल

  शिक्षा की बच्चो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका  :  डा .गोरखनाथ पटेल


विज्ञापन

पीएम श्री विद्यालय मिर्जापुर में किया 25 नामांकन

शकुन टाइम्स 

संवाद

 मछलीशहर /जौनपुर

शैक्षिक संवर्धन के लिए शिक्षा की अंतिम इकाई को मजबूत होना आवश्यक है। शिक्षा बच्चो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उक्त बाते बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने पीएम श्री कपोजिट विद्यालय मिर्जापुर में नामांकन मेला और स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा। उन्होंने कहा की शिक्षा बच्चो के लिए ज्ञान, कौशल और मूल्यों का श्रोत है।

 बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने सेवित बस्ती के गलियों में खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल सहित शिक्षक और बच्चो के साथ रैली निकालकर कक्षा एक में 25 बच्चो का नामांकन करके उन्हे माला पहनाकर कॉपी,कलम और चित्रकारी किट दिया। इसके बाद विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान  बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया।

 खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल द्वारा स्वागत भाषण के बाद नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बाल वाटिका के बच्चो को परिषदीय विद्यालय के कक्षा एक तथा कक्षा पांच उत्तीर्ण बच्चो को कक्षा छह में नामांकन के लिए कहा। कार्यक्रम का आयोजक नोडल शिक्षक संकुल प्रमोद कुमार सिंह ने न्याय पंचायत की प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद कादिर और मुन्नीलाल मौर्य ने आए हुए अभिभावकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। डॉक्टर संतोष तिवारी, डॉक्टर राजेश यादव,रविंद्र बहादुर सिंह,रोहित यादव,अखंड प्रताप सिंह,आनंद सिंह,लाल साहब यादव, भानु प्रकाश शुक्ल,लाल मोहम्मद,वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह,माहेश्वरी मिश्र, लक्ष्मी शंकर ,अजीत यादव,बेबी शबनम,सरयू प्रसाद की सक्रिय सहभागिता रही।


Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .