वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी। नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने की दिशा में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी नए वाहन ज़ोन निर्देशों के तहत अब मैदागिन चौराहे से काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार के VIP या VVIP वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मार्ग पर अब केवल दोपहिया वाहन ही आवागमन कर सकेंगे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध स्थायी है और पूरे समय प्रभावी रहेगा। इस निर्णय का उद्देश्य काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में बढ़ती यातायात समस्या को नियंत्रित करना, श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन की सुविधा देना तथा स्थानीय नागरिकों को राहत पहुंचाना है।
यह कार्रवाई एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, कोतवाली थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह, टीआई प्रभारी धनंजय कुमार सिंह एवं ट्रैफिक एसआई अरुण कुमार की देखरेख में संपन्न कराई गई। मैदागिन चौराहे पर सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं, जिन पर स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि मैदागिन से गोदौलिया तक किसी भी प्रकार के वाहन—VIP/VVIP सहित—का प्रवेश वर्जित है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई यातायात व्यवस्था को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस कदम से मंदिर क्षेत्र में जाम की समस्या में कमी आएगी और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।


0 Comments