Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

बोईसर के विप्र फाउंडेशन द्वारा परिवारिक वातावरण के बीच मनाया गया उद्योगपति वीरेंद्र तिवारी का जन्मदिवस

पालघर

रिपोर्ट: मृत्युंजय पान्डेय 

पालघर जिले के बोईसर में सामाजिक सेवा और संगठनात्मक समर्पण के प्रतीक विप्र फाउंडेशन बोईसर के सहयोगी एवं क्षेत्र के आदरणीय उद्योगपति माननीय श्री वीरेंद्र तिवारी जी का जन्मदिवस उनके निवास स्थान पर आत्मीयता, उल्लास और पारिवारिक वातावरण के बीच मनाया गया।

इस अवसर पर विप्र बंधुओं ने एकत्र होकर केक काटा और श्री तिवारी जी के प्रति अपने स्नेह, सम्मान एवं शुभेच्छाओं को भावपूर्ण शब्दों में व्यक्त किया। आयोजन के प्रत्येक क्षण में अपनत्व और सौहार्द की अनुभूति स्पष्ट झलक रही थी।

माननीय श्री तिवारी जी ने सभी आगंतुकों के लिए प्रेमपूर्वक जलपान की व्यवस्था की। उपस्थितजनों ने उन्हें दीर्घ जीवन, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की मंगलकामनाएँ दीं। वहीं, जो बंधु कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने भी संदेशों और फोन कॉल के माध्यम से अपने स्नेहिल भाव प्रेषित किए।

कार्यक्रम के अंत में श्री वीरेंद्र तिवारी जी ने अपनी सरलता और मधुर वाणी से सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विप्र बंधुओं का यह स्नेह और सम्मान उनके लिए अमूल्य है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .