लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने रात 1:50 बजे पहड़िया मंडी से आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय,लालपुर
वाराणसी।थाना लालपुर पाण्डेयपुर की सतर्क टीम ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए खुद को आरटीओ अधिकारी बताकर वाहन चालकों से चालान के नाम पर अवैध वसूली करने वाले मुख्य आरोपी राजीव कुमार शुक्ला को रात करीब 1:50 बजे पहड़िया मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने ट्रक चालक से 2000 रुपये नकद ऐंठे थे और साथ ही वाहन के मूल आरसी पेपर भी जब्त कर लिए थे।पुलिस ने आरोपी के पास से दो अन्य वाहनों के आरसी पेपर,मंडी प्रवेश पर्चियां,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,एक मोबाइल फोन और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं।यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उ0नि0 महेश मिश्रा,उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दी।शिकायतकर्ता ट्रक चालक ने बताया कि आरोपी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खुद को उच्च अधिकारी बताकर डराया-धमकाया और पैसे वसूलने के बाद आरसी पेपर लेकर फरार हो गया था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ घंटों में ही आरोपी को धर दबोचा।फिलहाल आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और बढ़ोत्तरी धारा 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस का मानना है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की ठगी का धंधा चला रहा था और कई अन्य चालक भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।इस गिरफ्तारी से वाहन चालकों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है और पुलिस ने ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प दोहराया है।

0 Comments