महाराष्ट्र
रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा
मुंबई 30 दिसंबर 2025 को मुंबई में अंधेरी वेस्ट स्थित मेयर्स हॉल में जेपीटी प्रोडक्शन द्वारा आयोजित
“प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 का आयोजन अत्यंत भव्यता, गरिमा और राष्ट्रीय गौरव के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह अवॉर्ड समारोह देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक सशक्त और प्रेरणादायक मंच बना।
इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के महान अभिनेता, महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर की अमर भूमिका निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुए श्री गजेन्द्र चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन, विलेन एवं पुलिस जैसे अनेक यादगार किरदार निभा चुके वरिष्ठ अभिनेता श्री मुश्ताक खान की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
इसके अतिरिक्त बॉलीवुड के 35 से अधिक अभिनेता, मुंबई के एसीपी श्री संजय पाटिल, क्राइम ब्रांच के श्री नितिन तायडे, आर्मी के अधिकारी, एयरफोर्स अधिकारी, नेवी अधिकारी, समाज सेविका श्रीमती सुंदरी ठाकुर, एडवोकेट्स, सामाजिक कार्यकर्ता, सिंगर, मॉडल सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य अतिथि देश के अलग-अलग राज्यों से इस समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित प्रतिभाओं को श्री गजेन्द्र चौहान, श्री मुश्ताक खान एवं जेपीटी प्रोडक्शन के आयोजक श्री तेजूभा एस. जाडेजा के कर-कमलों द्वारा अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की एक विशेष और भावनात्मक झलक यह रही कि सभी बॉलीवुड कलाकारों का जेपीटी प्रोडक्शन के आयोजक श्री तेजूभा एस. जाडेजा के परिवार द्वारा गोल्ड रोज़ देकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
“प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड – 2025” सीज़न 3 केवल एक अवॉर्ड समारोह नहीं, बल्कि देश की प्रतिभा, सेवा और समर्पण को सम्मान देने वाला एक गौरवपूर्ण उत्सव साबित हुआ, जिसने जेपीटी प्रोडक्शन की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत किया।











0 Comments