वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी पुलिस की सारनाथ थाना टीम ने कोडीन युक्त औषधियों की अवैध बिक्री और नशे के लिए सप्लाई के एक मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैगिरफ्तार अभियुक्त प्रयागराज निवासी मेडिकल सप्लायर है,जो फर्जी तरीके से कोडीन युक्त दवाएं बेचने में शामिल था।पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ की टीम ने अभियुक्त सुरेशचंद्र गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता को थाना परिसर से गिरफ्तार किया।वह गुप्ता मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का प्रोप्राइटर है और प्रयागराज के प्रीतम नगर का निवासी है।मामला 18 दिसंबर 2025 का है,जब औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने शिकायत दर्ज कराई कि मेसर्स पी.डी. फार्मा फर्म अपनी ड्रग लाइसेंस का दुरुपयोग कर कोडीन युक्त दवाओं को बिना डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन और वैध औपचारिकताओं के नशे के लिए खुले बाजार में बेच रही थी।साथ ही फर्जी क्रय-विक्रय बिलों का इस्तेमाल किया जा रहा था।इस पर मुकदमा दर्ज किया गया,जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 318(2),318(4) (धोखाधड़ी),338 (जाली दस्तावेज का उपयोग),336(3) (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी),340(2),208,61(2) तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 26(d) लगाई गईं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह और कांस्टेबल सौरभ तिवारी शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।यह गिरफ्तारी वाराणसी में चल रहे कोडीन युक्त कफ सिरप और नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती का हिस्सा है,जिसमें हाल के महीनों में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

0 Comments