वाराणसी
रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर अरविंद यादव को शनिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में पुलिस की गोली उसके दाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। घायल शूटर का इलाज दीनदयाल अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात गंगा किनारे सरायमोहना के पास आरोपी बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा किया। इस दौरान दोनों taraf से करीब 5 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस को देखते ही अरविंद यादव ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं। आरोपी अरविंद यादव गाजीपुर जिले के सिमराफैज गांव का रहने वाला है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अपराधी की तलाश में लगातार दो टीमें लगाई गई थीं। जवाबी कार्रवाई में अरविंद को दबोच लिया गया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। मामले में एक आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।





0 Comments