Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल स्वयं सड़कों पर उतरे,वाराणसी में कानून-व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस


वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

बिना अनुमति प्रदर्शन की आशंका पर कमिश्नर ने संवेदनशील इलाकों का दौरा कर पुलिस बल को दिए सख्त निर्देश,अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश


शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल स्वयं मैदान में उतर आए।


एक राजनीतिक दल द्वारा बिना अनुमति प्रस्तावित प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा किया और मौके पर तैनात पुलिस बल को व्यक्तिगत रूप से ब्रीफ किया।पुलिस आयुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट,डण्डा,बॉडी प्रोटेक्टर और असलहे के साथ पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए।बैरिकेडिंग,रस्से और अन्य सुरक्षा इंतजामों को सुव्यवस्थित करने के भी आदेश दिए गए।अग्रवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी कि भीड़ में घुसे किसी भी अराजक तत्व की तुरंत पहचान कर गिरफ्तारी की जाए और उसके विरुद्ध सबसे कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


इस दौरान जिन पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट,डण्डा या बॉडी प्रोटेक्टर के ड्यूटी पर पाया गया,उन्हें कड़ी फटकार लगाई गई और उनके विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए.पुलिस आयुक्त ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने,तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाने और स्पष्ट दिशा-निर्देश देने के भी आदेश दिए।उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा “शहर में बिना पूर्व अनुमति के कोई जुलूस,रैली या प्रदर्शन पूर्णतया प्रतिबंधित है।इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”वाराणसी पुलिस की यह सक्रियता और पुलिस आयुक्त का स्वयं सड़कों पर उतरना इस बात का स्पष्ट संदेश है कि काशी की शान्ति और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .