Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

सारावली ग्रामपंचायत के आजाद नगर में उपेक्षा का आरोप महीनों से बेहाल सड़क-गटर व्यवस्था से नागरिक त्रस्त

पालघर 

रिपोर्ट: मृत्युंजय पाण्डेय

पालघर जिले के बोईसर के सारावली ग्रामपंचायत क्षेत्रांतर्गत आने वाले रहिवासी इलाके आजाद नगर शिवमंदिर गली में पिछले कई महीनों से अत्यंत चिंताजनक और परेशान करने वाली स्थिति बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि क्षेत्र में अव्यवस्था और बदहाल मूलभूत सुविधाओं के बावजूद ग्रामपंचायत प्रशासन व जिम्मेदार सदस्य अनदेखी कर रहे हैं।


सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी गली में सारावली ग्रामपंचायत के दो सदस्यों के जनसंपर्क कार्यालय और निवास स्थान भी हैं, फिर भी वे कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। इसके बावजूद समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि “क्या उन्हें यह समस्या दिखाई नहीं देती?” स्थानीय निवासियों के अनुसार, ग्रामपंचायत सदस्य सिर्फ लंबी-लंबी बातें और वादे करते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कोई समाधान दिखाई नहीं देता।


गली की बदहाल स्थिति ने लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं गटर के ढक्कन खुले पड़े हैं, कहीं सड़क खोदकर अधूरी छोड़ दी गई है, तो कई स्थानों पर गली में लगातार बाथरूम के गंदे पानी का बहाव सड़कों पर बना रहता है। पैदल राहगीरों  को चलने में परेशानी  झेलनी पड़ती है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे आजाद नगर के सड़कों पर पूरे साल बरसात हो रही हो। इसके चलते डेंगू-मलेरिया फैलने का खतरा बढ़ गया है और स्वास्थ्य सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।


इसके अलावा, अधूरी और अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। नागरिकों का कहना है अभी  जल्दी ही चूनाव भी आ रहे हैं और  इन समस्याओं के कारण उनका सामान्य जीवन कठिन हो गया है, लेकिन अभी भी पंचायत प्रशासन की उदासीनता जारी है।


स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सारावली ग्रामपंचायत तुरंत संज्ञान लेकर आजाद नगर शिवमंदिर गली से  सभी गली का सड़क, गटर, स्वच्छता और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करे, ताकि नागरिकों को सुरक्षित और सामान्य जीवन मिल सके।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .