चंदौली
रिपोर्ट: प्रभुनाथ पांडेय
चहनियां
उत्तर भारत में बढ़ती ठंढ़ ने आम जन मानस के जीवन को प्रभावित कर दिया है। मारूफपुर स्थित झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बांसफोड़ बस्ती वाले इससे सबसे ज़्यादा प्रभावित है।
इसी के मद्देनजर सोमवार को युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा मारूफपुर के बांसफोड़ बस्ती में गरीब असहायों को कम्बल वितरण किया । इनके द्वारा गाजीपुर जनपद के सैदपुर क्षेत्र के हसनपुर डगरा,भीतरी मोड़ में भी सैकड़ों कंबल वितरित किया जा चुका है । इस दौरान उन्होंने अपील की है कि अपने आस पास जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े जरूर वितरित करें।
इस मौके पर चंदन यादव,युवा शक्ति जिलाध्यक्ष चैंदौली अमरजीत यादव,अजीत यादव,चंद्रमा यादव ,अवनीश,मन्नू, नीरज,गोलू आदि उपस्थित रहे ।

0 Comments