Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन:सरगना शुभम जायसवाल पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार, LOC भी जारी

वाराणसी

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी।कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने शुभम जायसवाल पर गिरफ्तारी के लिए इनाम 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया गया है।पुलिस एनडीपीएस एक्ट,वित्तीय धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेज कार्रवाई कर रही है।

कौन है 50 हजार का इनामी शुभम जायसवाल?

आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट, कायस्थ टोला का मूल निवासी शुभम जायसवाल रांची स्थित शैली ट्रेडर्स फर्म का संचालक है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि वह इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड था। कमिश्नरेट पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।शुभम का करीबी सहयोगी और राजदार गोलघर मैदागिन निवासी आकाश पाठक भी लंबे समय से फरार चल रहा है।

फर्जी फर्म और बोगस ई-वे बिल से चलता था रैकेट

एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि दिवेश जायसवाल (DSA फार्मा प्रोपराइटर) और अमित जायसवाल (काजीपुरा खुर्द निवासी) शहर के नवयुवकों के नाम पर फर्जी फर्में खुलवाते थे। बैंक खाते,जीएसटी पंजीकरण और अन्य दस्तावेज अपने पास रखते थे।बोगस ई-वे बिल जनरेट करके कोडीन सिरप की सप्लाई की जाती थी।कोतवाली थाने में नामजद आकाश पाठक,दिवेश और अमित जायसवाल के बारे में एसआईटी को जानकारी मिली है कि ये तीनों शुभम जायसवाल के साथ ही रहते थे।शुभम ने इन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी थीं:

आकाश पाठक: बैंकिंग और फाइनेंशियल लेन-देन संभालते थे।

दिवेश व अमित जायसवाल:फर्जी फर्में बनाने और दस्तावेज तैयार करने का काम देखते थे।

एसआईटी के रडार पर कई अन्य कारोबारी

इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी एसआईटी ने रडार पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

25 हजार का इनामी महेश सिंह भी फरार

रोहनिया के भदवर निवासी 25 हजार रुपये का इनामी महेश सिंह भी इस मामले में वांछित है।उसकी तलाश में एसआईटी लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार कार्रवाई कर रही है।ड्रग विभाग से भी खरीद-बिक्री से जुड़े इनपुट जुटाए जा रहे हैं।यह मामला कोडीन युक्त कफ सिरप की बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी से जुड़ा है, जिसमें फर्जी फर्मों और बोगस दस्तावेजों का बड़े स्तर पर दुरुपयोग हुआ है। पुलिस की सघन कार्रवाई से नेटवर्क के बाकी सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .