Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पूर्व प्रधान के घर से लाखों रुपये की चोरी


चंदौली

रिपोर्ट: प्रभुनाथ पांडेय 

चहनियां

बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरिया में चोरों ने बीते रविवार की रात अरुण यादव के घर लाखो रुपये के गहने और पौने तीन लाख रुपये नकद चुरा ले लिए । चोरी को अंजाम देने के बाद संजय यादव के घर मे घुसने का प्रयास कर रहे थे कि परिजन के जाग जाने पर शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोरों को दौड़ाया । इसी बीच दो राउंड फायरिंग भी हुई । पर यह किसी ने नही देखा कि गोली किसने चलायी । मौके पर बलुआ पुलिस,क्षेत्राधिकारी, फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल किया ।   महुअरिया गांव के रहने वाले अरुण यादव मंटू परिजनों संग छत पर सोये थे । भाई पूर्व प्रधान धर्मेंद्र यादव वाराणसी गये थे । चोर बीती रात को छत के सहारे घर मे घुसकर आलमारी में रखा तीन सोने की सिकड़ी,दो पीस सोने का झुमका,दो पीस सोने की नथुनी,चार पीस सोने का कंगन,पैजनी,दो पीस नथिया, एक पीस मांगटिका,छह पीस लरी चांदी की,दो जोड़ा बाली सोने का,दस पीस मीना,एक पीस सोने का मंगलसूत्र,करीब पौने तीन लाख रुपये नकद चुराकर कुछ दूरी पर संजय यादव के मकान में चोरी का प्रयास कर रहे थे कि करीब चार बजे घर मे परिजनों के जागने पर शोर मचाने लगे । आसपास के ग्रामीणों ने चोरों को दौड़ाया । अंधेरे में चोर भाग खड़े हुए । इस बीच दो राउंड गोली की आवाज सुन चोरी हुए घर के परिजन भी जाग गये । जब घर के बाहर आये तो ग्रामीणों में अफरा तफरी मची हुई थी । चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये । चोरी की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अतुल कुमार,क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी,फोरेंसिक की टीम,डॉग स्कवायड ने जांच पड़ताल किया । भुक्तभोगी अरुण यादव ने बलुआ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गोली की आवाज सुनकर उठा तो अफरा तफरी मची हुई थी । जब नीचे रूम में गया तो सब सामान गायब मिला ।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .