वाराणसी
रिपोर्ट: सुशील चौबे
वाराणसी
राष्ट्रीय पत्रकार परिषद के केंद्रीय कार्यालय द अतिथि पैलेस के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम पत्रकारिता जगत के लिए दिशा तय करने वाला साबित हुआ। संगठन विस्तार के इस महत्वपूर्ण अवसर पर न केवल नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, बल्कि पत्रकारों की एकता, अनुशासन और अधिकारों की रक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश भी दिया गया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार अरुण दुबे का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्याय ने श्रुति को महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष तथा सुजीत को मीडिया प्रभारी लखनऊ पद पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सप्रेम नियुक्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरुण दुबे ने कहा कि “जैसा हम सोचते हैं, वैसा ही हम बनते हैं। संगठन ही पत्रकारों की असली ताकत है।” उन्होंने कहा कि जब पत्रकार एकजुट होकर किसी मुद्दे पर खड़े होते हैं, तभी सार्थक लड़ाई लड़ी जा सकती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संघ में अनुशासन सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार केवल संख्या बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि मूल्यों, मर्यादाओं और उद्देश्य को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाष तिवारी ने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों के हित में संघ को जहां भी आवश्यकता होगी, वे हर समय साथ खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे ने संघ की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला तथा संगठन के हर सदस्य को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर सूचना नेटवर्क के संपादक अरुण दुबे द्वारा आशुतोष पांडे को मंडल ब्यूरो की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि प्रीतम पटेल एवं संजय पटेल को रिपोर्टर नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीतू चौबे अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहीं। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, मंडल मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष गाजीपुर, जिला अध्यक्ष भदोही, जिला अध्यक्ष वाराणसी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संगठन को और सशक्त बनाने, पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा के लिए संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया।






0 Comments