Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पनियरा विधायक ने जलशक्ति मंत्री से रखी पंप हाउस निर्माण की मांग


महराजगंज

रिपोर्ट: अरविंद कुमार 

पनियरा/महराजगंज 

विधानसभा पनियरा क्षेत्र को हर वर्ष बाढ़ की मार से बचाने के लिए पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व विरेन्द्र सिंह प्रधान ने सिंचाई मंत्री से मुलाकात कर पंप हाउस निर्माण का प्रस्ताव रखा। विधायक ने बताया कि ग्राम सभा नरकटहा से रानीपुर तक तथा लाला बड़हरा क्षेत्र में बरसात के मौसम में हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं। जलभराव और बाढ़ से किसानों की फसलें चौपट हो जाती हैं और ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

विधायक ने कहा कि यदि इन संवेदनशील इलाकों में पंप हाउस की स्थापना कर दी जाए तो अतिरिक्त पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सकेगी, जिससे बाढ़ के खतरे में काफी कमी आएगी। इससे न केवल हजारों किसानों की फसल सुरक्षित होगी बल्कि ग्रामीणों को आर्थिक राहत मिलेगी।

सिंचाई मंत्री ने समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने का निर्देश दिया। विधायक ने विश्वास जताया कि पंप हाउस निर्माण से पनियरा क्षेत्र को बाढ़ से स्थायी राहत मिलेगी और विकास को नई गति मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .