मुख्य अतिथि निर्भय सिंह के हाथों मेडल पाते ही खिले बच्चों के चेहरे
रिपोर्ट: अरविंद कुमार
पनियरा
क्षेत्र के हरिश्याम इंटर कॉलेज, अटकहवा (डोमरा) में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि भाजपा नेता निर्भय सिंह द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए जाने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
मुख्य अतिथि निर्भय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करती हैं। खेल के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भागीदारी से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान कक्षा 9 की संजना, 200 मीटर रेस में सचिन प्रथम स्थान जबकि बालिका वर्ग में गुड़िया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में कक्षा 9 की बालिकाएं प्रथम स्थान प्राप्त की उप विजेता कक्षा 12 रही।
वॉलीबॉल में कक्षा 10 और 11 संयुक्त रूप से विजेता रही।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, रुपेश शर्मा, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह, कौशल श्रीवास्तव, अरविंद यादव, गौतम जायसवाल, श्रीनाथ गुप्ता, श्रीकेश निषाद सहित विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र शुक्ला, सुनील श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, सुमित्रानंदन मिश्रा,अवधेश यादव, पूजा यादव,पूजा श्रीवास्तव,रविंद्र निषाद,जेपी साहनी, सर्वेश , अभिलाष, संजय गौड़, माही, प्रगति,मनोरमा, मीरा, निशा ,अंजू ,तन्नू सहित अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समारोह का समापन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और उत्साहवर्धन के साथ किया गया।

0 Comments