भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री जिला पंचायत प्रत्याशी सुमन पासवान रहीं मौजूद
अयोध्या
रिपोर्ट: संदीप चौहान
रुदौली अयोध्या।जमुनियामऊ गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा कुटी हनुमान मंदिर पर आज पारंपरिक मेले एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा आस्था और उत्साह के साथ संपन्न हुआ आयोजन में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा अयोध्या की जिला महामंत्री जिला पंचायत प्रत्याशी सुमन पासवान विशेष रूप से उपस्थित रहीं उन्होंने बाबा कुटी हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने भंडारे में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया
सुमन पासवान ने मेले में उपस्थित श्रद्धालुओं महिलाओं एवं क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और आयोजन की सराहना की उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं
मेले एवं भंडारे के आयोजन में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया


0 Comments