जनहित मुद्दों पर हुई सार्थक चर्चा
रिपोर्ट: अरविंद कुमार
लखनऊ। ग्राम सभा नरकटहा निवासी समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य विरेंद्र सिंह ने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं और विकास कार्यों को प्रमुखता से उठाया। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें ग्रामीण विकास, बुनियादी सुविधाओं और सामाजिक उत्थान से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा की गई।
विरेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि ग्रामीण अंचलों में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे मूलभूत मुद्दे आज भी प्राथमिकता की मांग करते हैं। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर और मजबूती से काम करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने समाजसेवी विरेंद्र सिंह प्रधान द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समर्पित लोगों के सहयोग से ही सरकार की योजनाएं प्रभावी रूप से धरातल पर उतरती हैं। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर संगठन की मजबूती, सामाजिक सहभागिता और आगामी जनसंपर्क कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। भेंट को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

0 Comments