घर मे दो दर्जन किन्नर सो रहे थे,धमाके के बाद छाया अंधेरा
चंदौली
रिपोर्ट: प्रभुनाथ पांडेय
चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बीती रात एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। अज्ञात बदमाशों ने किन्नर समाज की खुश्बू किन्नर के घर को बम से उड़ाने की कोशिश की। यह वारदात उस समय हुई, जब घर के अंदर लगभग दो दर्जन से अधिक किन्नर सो रहे थे। अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिसमे तीन किन्नरों को हल्की चोट भी आयी है । मौके पर रात्रि में एडिशनल एसपी,क्षेत्राधिकारी,बलुआ पुलिस,फॉरेंसिक टीम ने पहुचकर जांच पड़ताल किया । बलुआ थाने में खुशबू किन्नर ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी ।
चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग पर मोहरगंज में खुशबू किन्नर का निजी बड़ा मकान है । जिसमे करीब दो दर्जन किन्नर रहते है । रविवार की देर रात तक कुछ किन्नर सो रहे थे तो कुछ जागकर मोबाइल देख रहे थे । रात्रि करीब साढ़े बारह बजे तेज धमाके से घर के पिछले हिस्से में किया गया। बदमाशों ने इलेक्ट्रिक वायर के माध्यम से विस्फोटक लगाकर बम ब्लास्ट किया। धमाके की चपेट में आकर घर में सो रही तीन किन्नर लभली,सोनी और मोनी घायल हो गईं । तीनो बेड से बगल स्थित झाड़ में जा गिरी जहां पन्द्रह मिनट तक बेहोश रही । पूरे घर मे धुंआ धुंआ हो गया । किन्नरों में अफरा तफरी मच गयी । सभी घर के बाहर निकलकर रोने चिल्लाने लगी । कुछ किन्नर लाइट लेकर पहले तीनो बेहोश किन्नरों को बाहर निकाला । हालांकि तीनो को हल्की चोट आयी । धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो वहां की मिट्टी और इलेक्ट्रिक वायर कनेक्शन लेकर जांच कर रही है। मौके पर एडिशनल एसपी,क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी और भारी मात्रा में फोर्स पहुच गयी । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुनियोजित साजिश का प्रतीत हो रहा है । आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामला सामने आयेगा । सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल हो रही है ।
इनसेट
घर की मालकिन खुशबू किन्नर ने बलुआ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पास के ही गांव के लोग जो धमाका करके भागे है । धमाके के बाद उनको भागते हुए हमलोगों ने देखा है । हमारा उनसे पुराना विवाद चला आ रहा है ।
घटना की जानकारी होते ही जनपद और गैर जनपदों से भारी मात्रा में किन्नर जुटने लगे । किन्नर समाज में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
कुछ महीने पहले पास के गांव के रहने वाले व्यक्ति से शादी को लेकर लगातार बलुआ थाने पर हंगामा हो चुका है । वो व्यक्ति जेल से हाल ही में रिहा होकर आया है ।


0 Comments