Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

पालघर जिले में कोकणेर में वनराई बांध कार्य का सफलतापूर्वक निर्माण संपन्न

कृषि उत्पादन में जल संरक्षण से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ


रिपोर्ट: मृत्युंजय

पालघर जिले (बोईसर) में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण के माध्यम से कृषि को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, जिला परिषद पालघर की पहल पर ग्राम पंचायत कोकणेर, तालुका पालघर में वनराई बंधारे का सफलतापूर्वक निर्माण किया गया। इस पहल का उद्देश्य वर्षा ऋतु में बहकर जाने वाले पानी को रोककर उसका स्थानीय स्तर पर प्रभावी उपयोग करना है।


इन बंधारों के माध्यम से वर्षा जल को रोककर उसे भूमि में समाहित होने में सहायता मिलेगी, जिससे कुओं, बोरवेल तथा भूजल स्तर में वृद्धि होगी।


इस कार्य में जिला कृषि विकास अधिकारी सोमनाथ पिंजारी, तालुका कृषि अधिकारी स्मिता पाटील, जिला परिषद पालघर एवं पंचायत समिति के कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय किसान एवं ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग रहा। गांव के किसान, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, आशा कार्यकर्ता सहित सभी के सहभाग से वनराई बंधारों का निर्माण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


वनराई बंधारे कम लागत वाले, पर्यावरण के अनुकूल एवं प्रभावी जल संरक्षण साधन हैं, जिनका सीधा लाभ कृषि क्षेत्र को मिलता है। इन बंधारों से रबी एवं ग्रीष्मकालीन मौसम में भी जल उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होने में मदद मिलेगी। साथ ही, मृदा क्षरण को रोका जा सकेगा और भूमि की उर्वरता बनी रहेगी।


इस पहल से कोकणेर ग्राम पंचायत के किसानों में संतोष व्यक्त किया जा रहा है तथा जिला परिषद पालघर की जल संरक्षण एवं सतत कृषि नीति को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। कृषि विभाग द्वारा जिले की अन्य ग्राम पंचायतों से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार के वनराई बंधारे बनाकर जल प्रबंधन में सक्रिय सहभाग करें।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .