हिन्दू सम्मेलन में जीता सनातनियों का जमावड़ा
संगठित होने का लिए प्रण
चंदौली
रिपोर्ट: प्रभात सिंह
धानापुर। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सकल हिन्दू समाज ने अपनी एकजुटता दिखाई और हिंदुओं के संगठित होने पर बल दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी रूपेश्वरानंद जी माहाराज ने भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद वेद पाठशाला के आचार्य एवं बटुकों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ देव आवाहन एवं हवन किया गया। मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित डॉ. आशीष एसोसिएट प्रोफ़ेसर राजनीति शास्त्र बसंत कन्या महाविद्यालय एवं सह विभाग कार्यवाह काशी विभाग ने कहां की डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने हिन्दू समाज एवं हिन्दू राष्ट्र को ध्यान में रखा कर संस्कारित समाज की स्थापना किया। जिसका मूल उद्देश्य अपने राष्ट्र अपने संस्कृति सनातन धर्म और विश्व बंधुत्व की स्थापना करना था। पूजा पद्धति और राष्ट्रीयता के अंतर को स्पष्ट करने हुएं उन्होंने बताया कि आप मजहब से पूजा पंथ के माध्यम से कोई भी हो सकते है। लेकिन सबसे पहले
हिंदुस्थानी एवं नागरिक एवं संस्कारिक रूप से सर्व प्रथम हिंदू है। यह भारत भूमि हमारी आदि जननी है। इसको अक्षुण्ण रखना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए मजहब पंथ के साथ साथ जातिगत मतभेद समाप्त कर समरसता स्थापित कर राष्ट्र की सुरक्षा करना हमारा परम ध्येय होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि युवा कथावाचिका किशोरी प्रिय ने वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ कहा कि हिंदू राष्ट्र के स्थापना के लिए हमें सर्वस्व बलिदान देने के लिए तैयार होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र रक्षा के इस कार्य में हमारा योगदान ही हमारी पहचान सुनिश्चित करेगा। इस निमित हमे भगवान श्री राम जी एवं हनुमान जी के कथा और चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि स्वामी रूपेश्वरानंद जी माहाराज ने कहा कि सभी हिन्दुओं को अपनी पहचान गर्व से बतानी चाहिए। इसके लिए माथे पर तिलक और अपने माता पिता का चरण स्पर्श सम्मान करते हुए समाज के संगठन करने में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण गोविंद उपाध्याय (संयोजक डीवीएम), कमलाकांत मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, मुन्ना स्वामी, शैलेश चंद्र योगी ने किया। कार्यक्रम का समापन भारत माता के आरती के साथ हुआ। इस दौरान राजेश सिंह, राणा सिंह, रमेश द्विवेदी, नीलेश, आलोक, संतोष, सिद्धू राम, प्रभुनाथ, प्रमोद, रामजी कुशवाहा, अन्नू सिंह, प्रदीप सिंह, अनामिका सिंह, विपिन रस्तोगी, मनीष, रंजन आदि स्वयंसेवक एवं सैकड़ों हिन्दू समाज उपस्थित रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जगरनाथ सिंह व संचालक नंदलाल ने किया।



0 Comments