वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के विशेष अभियान के तहत गुमशुदा मोबाइल फोनों की बरामदगी में वाराणसी पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है।थाना मण्डुवाडीह पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 3 महंगे एंड्रॉयड मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए।
तीनों फोन अलग-अलग कम्पनियों के थे और इनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 72,000 रुपये थी।मालिकों को जब थाने पर उनका खोया हुआ फोन वापस मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।सभी ने वाराणसी पुलिस का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।बरामदगी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अजय राज वर्मा,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव,उप निरीक्षक राहुल सिंह,सहायक उप निरीक्षक सतपाल यादव एवं आरक्षी आनंद कुमार, थाना मण्डुवाडीह।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत नजदीकी थाने में बिल के साथ शिकायत दर्ज कराएं और https://www.ceir.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन ब्लॉक कराएं।CEIR पोर्टल के जरिए जैसे ही खोए हुए फोन में नई सिम डाली जाती है,उसकी लोकेशन तुरंत पुलिस व मालिक को मिल जाती है,जिससे बरामदगी आसान हो जाती है।किसी भी तरह का मोबाइल खो जाए तो घबराएं नहीं,वाराणसी पुलिस आपके फोन को वापस लौटाने के लिए 24×7 मुस्तैद है!


0 Comments