वाराणसी
रिपोर्टदेवेंद्र पांडेय
वाराणसी : सिगरा पुलिस ने काशी विद्यापीठ परिसर में गाली-गलौज और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अपराधी आलोक उपाध्याय निवासी ग्राम फुलवरिया, थाना बलुआ, जिला चंदौली को सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि आवेदक और उसके साथियों द्वारा छींटाकशी करने पर वह आक्रोशित हो गया था और उसने हमला कर दिया। उसके खिलाफ हत्या, गैंगस्टर एक्ट, एससी-एसटी एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, अभय सिंह परिहार एवं कांस्टेबल टीम ने यह सराहनीय कार्रवाई की।

0 Comments