Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने खोया हुआ पर्स मात्र 1 घंटे में बरामद कर लौटाया

वाराणसी

रिपोर्ट: देवेंद्र पांडेय 

वाराणसी : लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए पहड़िया मंडी गेट नंबर-2 के पास खो गया अंजलि चौबे (पत्नी गोविन्द हरि दीक्षित, निवासिनी अनमोल नगर कॉलोनी, सारनाथ) का हैंडबैग/पर्स मात्र एक घंटे के अंदर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित सकुशल बरामद कर उन्हें सुपुर्द कर दिया। महिला ने थाने में सूचना देते ही प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व उप निरीक्षक महेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। प्रसन्न महिला ने कमिश्नरेट पुलिस की तेज़ी और संवेदनशीलता के लिए हृदय से धन्यवाद दिया तथा जमकर प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .