Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

शिवपुर में महिला की सिर कूचकर हत्या

वाराणसी

रिपोर्ट: देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी : शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमनपुर में गुरुवार को एक 45 वर्षीय महिला अनुपमा पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई।हमलावरों ने पत्थर से उनके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया।शव को कमरे में छोड़कर बाहर से कुंडी लगा दी थी।



परिजनों के बाहर होने की वजह से अनुपमा घर में अकेली थीं।बुधवार शाम तक पड़ोसी उन्हें सामान्य हालत में देख चुके थे।गुरुवार सुबह तक जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया।कोई जवाब न मिलने पर अंदर घुसे तो खून से लथपथ शव देखकर चीखें निकल गईं।पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची।थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।इसके बाद एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान,एसीपी कैंट नितिन तनेजा,एसओजी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


फिलहाल एडीसीपी नीतू कादयान,एसीपी नितिन तनेजा सहित अधिकारी परिजनों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।घर के बाहर रिश्तेदारों और पड़ोसियों की भारी भीड़ जमा है।क्षेत्र में दहशत का माहौल है।पुलिस हत्यारे की तलाश और हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .