Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

चकिया चेयरमैन ने सीसी रोड, सीवर निर्माण का किया निरीक्षण


चंदौली

रिपोर्ट: प्रभात सिंह

चकिया। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 3 में चल रहे सीसी रोड निर्माण, मिट्टी भराई एवं सीवर कार्यों का सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और मानकों का विशेष रूप से जायजा लिया गया। चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि सभी कार्य मानक के अनुसार और निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस दौरान सभासद सुरेश सोनकर ,भाजपा नेता शुभम मोदनवाल, बिगड सोनकर, महेश सोनकर, चंदन चौहान मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .