Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

अंतरजनपदीय ठग गिरोह के 4 शातिर अभियुक्त 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार,1.50 नकद व सोने की चेन बरामद

वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की लालपुर-पाण्डेयपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरजनपदीय ठग गिरोह के चार शातिर अभियुक्तों(शंकर पुत्र स्व. रामलाल निवासी श्रीरामपुर थाना श्रीरामपुर जिला चित्रकूट,सुनील कुमार रायभट्ट पुत्र प्रेमशंकर मूल निवासी बादरीपुट थाना बसरेहर इटावा हाल पता – डुमरी पड़ाव रामनगर वाराणसी,शिवा राजभर पुत्र स्व. भीमा मूल निवासी बदालीखेड़ा थाना सरोजनी नगर लखनऊ हाल पता – डुमरी पड़ाव रामनगर वाराणसी व गणेश कुमार पुत्र तेजपाल मूल निवासी बादरीपुट थाना बसरेहर इटावा हाल पता – डुमरी पड़ाव रामनगर वाराणसी)को गिरफ्तार किया है।गिरोह के सदस्य लोगों को पुराने सिक्के दिखाकर सोना-चाँदी व गहने देने का प्रलोभन देकर ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे।आपको बतादे कि दिनांक 09.12.2025 को संदीप प्रजापति पुत्र अशोक प्रजापति निवासी पंचकोशी सारनाथ ने थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में तहरीर दी थी कि पहड़िया क्षेत्र में अज्ञात ठगों ने उन्हें पुराने सिक्के दिखाकर सोने के गहने देने के लालच में 1 लाख 52 हजार रुपये ठग लिए।इसी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पांडेयपुर चौकी प्रभारी प्रवीन सचान,उ0नि0 धर्मेन्द्र वर्मा और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांजा गली पहड़िया से चारों अभियुक्तों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों के पास से ठगी का 1 लाख 50 हजार 300 रुपये नकद तथा एक पीली धातु की चेन बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार रायभट्ट व गणेश कुमार के खिलाफ मैनपुरी व कन्नौज जनपद में भी ठगी,गैंगेस्टर एक्ट व NDPS एक्ट के गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं।यह गिरोह यूपी के कई जनपदों में सक्रिय था।सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उ0नि0 धर्मेन्द्र वर्मा,उ0नि0 प्रवीण कुमार सचान,उ0नि0 महेश मिश्रा,उ0नि0 करुणाशील,हे0का0 चन्द्रसेन सिंह,का0 मनीष तिवारी,का0 रवीन्द्र कुमार,का0 अजीत कुमार यादव,का0 दिवाकर सिंह,का0 शशि कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .