वाराणसी
शकुन टाइम्स रिपोर्ट
वाराणसी
ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, दांदूपुर क्राइस्ट नगर के प्रांगण में बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को ज्ञानविज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, जिनकी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ सराहनीय व्याख्या की।
कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, वहीं क्रिसमस झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। संता क्लॉज के रूप में बच्चों ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा तथा छोटे बच्चों को उपहार वितरित किए गए। ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान आशीष राय (उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी) उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में श्रीमान आशीष लव एवं श्रीमान सतीश कुमार सिंह (सेंट जॉन्स, लेढुपुर) शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान तरुण रुपाणी (प्रधानाचार्य, डालिम्स चौबेपुर) तथा श्रीमान नामवर उपाध्याय (प्रधानाचार्य, एंबीशन अकैडमी) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालय के संचालक जयप्रकाश शर्मा, उपसंचालक ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्रीमती संध्या देवी ने अपने संबोधन में ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्रिसमस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं शिक्षकों के सहयोग की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन ने विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया।



















0 Comments