Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगीः निघासन पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकली ईंट और नकदी बरामद

लखीमपुर खीरी

रिपोर्ट: जोगेंद्र सिंह यादव

लखीमपुर खीरी। के निघासन में नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की ईंट का टुकड़ा, एक बाइक और नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं।नेपाल के जिला कंचनपुर स्थित वेदकोट नगर पालिका वार्ड नंबर एक निवासी यज्ञराज ऐर को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने पुराने मकान की खुदाई में सोने की ईंट मिलने का दावा करते हुए आधी ईंट बेचने का प्रस्ताव रखा था और इसके लिए 20 लाख नेपाली रुपये की मांग की थी।बाद में कॉलर ने अपना नाम जैनुद्दीन पुत्र वसीर अली निवासी सिंगहा, थाना सिंगाही बताया और निघासन-पलिया मार्ग पर खैरहनी गांव के पास बालाजी मंदिर पर मिलने के लिए बुलाया। 19 दिसंबर की शाम करीब चार बजे यज्ञराज अपनी होने वाली पत्नी संगीता के साथ वहां पहुंचे। मौके पर जैनुद्दीन अपने साथी रिजवान पुत्र अग्गा खां निवासी पठाननपुरवा, थाना पढुआ के साथ मौजूद मिला। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने आधी सोने की ईंट दिखाकर उसे असली बताया।जब यज्ञराज ने रुपये कम करने की बात कही, तो आरोपी रिजवान ने धमकी देकर दबाव बनाया। भय के चलते पीड़ित ने अपने पास मौजूद एक लाख 25 हजार नेपाली रुपये आरोपियों को दे दिए, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।इसके बाद पीड़ित ने पलिया में ईंट की जांच कराई, जहां वह पीतल की निकली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने निघासन कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल महेशचंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा संख्या 0372/2025 धारा 308 (5), 318(4), 351 (3) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों जैनुद्दीन और रिजवान को बिरजापुरवा जाने वाले रास्ते पर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त जैनुद्दीन के पास से 88 हजार और रिजवान के पास से 37 हजार नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं। साथ ही एक डिस्कवर मोटरसाइकिल (यूपी 31 एक्स 3096) और 322 ग्राम वजन की पीली धातु की नकली सोने की ईंट का टुकड़ा भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .