लखीमपुर खीरी
रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
लखीमपुर खीरी के पूरे जिले में खनन माफिया सक्रिय दिन हो या रात निडर होकर मिट्टी व बालू भरे ट्रॉली फर्राटे भरते हुए ले जाते हैं ट्रैक्टर ट्राली इन्हीं माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रालियों से जिले में कई लोगों की हो चुकी है मौत आखिर शासन प्रशासन क्यों नहीं लगाती है अंकुश आखिर किसकी शह पर भू: माफियाओं का रहता है। बोलबाला रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 8:30 बजे तक खनन माफियाओं की दौड़ती है ट्रैक्टर ट्रालियां कभी बालू खनन तो कभी मिट्टी खनन जबकि जिले की तेज दरार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के होते हुए भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद आखिरकार इतने बड़े पैमाने पर जिले के निघासन,भीरा, पलिया कला, संपूर्णानगर, बिसेन पुरी आदि क्षेत्र के मेन रोड पर कैसे दौड़ रही खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रालियां कहीं ऐसा तो नहीं खनन माफियाओ को किसी बड़े अधिकारी की शह मिल रही हो। जिसके चलते वह निडर होकर मिट्टी और बालू का कर रहे खनन जिन पर नहीं हो रही कोई बड़ी कार्यवाही लखीमपुर जिले के हर थाना क्षेत्र में होता है बड़े पैमाने पर मिट्टी और बालू का काम
जिसमें एक नंबर पर पलिया कला, संपूर्णानगर,निघासन, भीरा थाना क्षेत्र में होता है बड़े पैमाने पर बालू और मिट्टी का काम और इनकी निडरता से बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली इतनी तेजी से ले जाते हैं जिससे हो चुके हैं कई हादसे शासन प्रशासन मौन।

0 Comments