चंदौली
रिपोर्ट: प्रभात सिंह
नौगढ़ (चंदौली)। तहसील क्षेत्र स्थित मझगाई रेंज के भैसौड़ा कम्पार्टमेंट संख्या-2 में वन विभाग ने अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर चलाकर लगभग 20 बीघा वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। भविष्य में अतिक्रमण रोकने के लिए दो जेसीबी मशीनों की सहायता से नाली और ट्रेंच की खुदाई भी की गई। कब्जामुक्त कराई गई वन भूमि पर अवैध रूप से बोई गई सरसों की फसल को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि वन विभाग की टीम ने दृढ़ता से अपना अभियान जारी रखा। इस कार्रवाई के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि वन भूमि की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया की कब्जामुक्त की गई भूमि पर आगामी 2025-26 के वृक्षारोपण अभियान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी उद्देश्य से सुरक्षा खाई और ट्रेंच की खुदाई की जा रही है, ताकि जंगल को संरक्षित और विकसित किया जा सके। इस अभियान में वन दरोगा शोभित श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, वन रक्षक शिवपाल चौहान, बीरबल यादव, भोला, दूधनाथ यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। वन क्षेत्राधिकारी ने स्पष्ट किया कि वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दबाव में यह नहीं रुकेगी। खाली कराई गई जमीन पर जंगल विकसित किया जाएगा।

0 Comments