(सांकेतिक फोटो)
वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे एक ट्रैफिक कांस्टेबल को एक तेज रफ्तार कार सवार युवकों ने न केवल गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी,बल्कि कार से कुचलने का प्रयास भी किया।हादसे में कांस्टेबल करीब 100 मीटर तक कार से घिसटते चले गए।उनकी वर्दी फट गई और शरीर पर चोटें आईं।
पूरी घटना कुछ इस तरह हुई
बुधवार रात करीब 9:10 बजे कांस्टेबल दीपक कुमार काली मां मंदिर चौराहे पर वाहनों को नियंत्रित कर रहे थे।इसी दौरान एक ब्रेजा कार तेज रफ्तार से आई।कांस्टेबल ने कार को रुकवाया तो उसमें सवार चार युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी।गाली-गलौज के बाद युवक कार लेकर ओवरब्रिज की तरफ भाग निकले।थोड़ी देर बाद वही कार वापस लौटी।इस बार चालक ने सीधे कांस्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश की।कांस्टेबल ने खुद को बचाने के लिए छलांग लगाई,लेकिन कार से टकराकर करीब 100 मीटर तक घिसट गए।
कांस्टेबल की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।कार की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

0 Comments