गाजीपुर
रिपोर्ट: उपेंदार
गहमर। आगामी 28 दिसंबर को करंडा के रामनाथपुरं के मिडिल स्कूल में सकल हिन्दू समाज द्वारा आयोजित हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रजनीश सिंह ने क्षेत्र के गहमर, बारा, खुदरा, पथरा, सायर सहित दर्जनों गावों में जाकर लोगो से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुचने की अपील की। डॉ रजनीश सिंह ने बताया कि सकल हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू को संगठित समाज बनाने के उद्देश्य से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गंगा महासभा के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रा नंद सरस्वती, काशी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉक्टर निर्मल स्वामी जी महाराज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रज्ञा प्रवाह रामाशीष जी , कालीचरण दास जी महाराज आदि दर्जनों वक्ता हिंदू समाज को संगठित होने के लिए अपना उद्बोधन देंगे। उक्त अवसर पर उमाशंकर सिंह ,अभिजीत सिंह अंशु ,सुमित शाह, अमन प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

0 Comments