Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

20 लीटर अवैध अपमिश्रित देशी शराब के साथ 02 शराब माफिया गिरफ्तार,भट्टी व लहन मौके पर नष्ट


 

वाराणसी

रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय

फिर काशी को नशामुक्त बनाने की मुहिम में बड़ी सफलता!पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के सख्त निर्देश पर चौबेपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कंजड बस्ती में छापेमारी कर 20 लीटर जहरीली अवैध देशी शराब के साथ 2 शराब माफियाओं को रंगे हाथों धर दबोचा।मौके से भट्टी,लहन व शराब बनाने का पूरा जखीरा बरामद कर 2 क्विंटल लहन को आग के हवाले किया गया।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट व BNS की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .