वाराणसी
रिपोर्ट:देवेन्द्र पाण्डेय
फिर काशी को नशामुक्त बनाने की मुहिम में बड़ी सफलता!पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के सख्त निर्देश पर चौबेपुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कंजड बस्ती में छापेमारी कर 20 लीटर जहरीली अवैध देशी शराब के साथ 2 शराब माफियाओं को रंगे हाथों धर दबोचा।मौके से भट्टी,लहन व शराब बनाने का पूरा जखीरा बरामद कर 2 क्विंटल लहन को आग के हवाले किया गया।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट व BNS की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।

0 Comments